
- This event has passed.
Maa Laxmi Padyatra – XIII

October 5, 2025 06:00am Hisar (Hisar)
5 अक्टूबर 2025 प्रातः 6:00 बजे रेलवे स्टेशन हिसार पर हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत की टीम ने सिंधु दर्शन यात्रा को लेकर वर्ष 2026 में प्रथम सिंधु कुंभ के लिए पंजीकरण हेतु प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया|
October 5, 2025 06:00am Hisar (Hisar)
हिमालय परिवार की मासिक पत्रिका का डॉ प्रवीण बंसल हिसार वाले को “हरियाणा प्रांत पत्रिका प्रमुख” बनाए जाने पर हिमालय परिवार हरियाणा प्रान्त की टीम द्वारा उनका हार्दिक अभिनंदनओर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता है और अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा के साथ करते रहे ऐसी भगवान से मंगल कामनाएं करते हैं
हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत
सत्य प्रकाश गौतम
प्रदेश महामंत्री
October 5, 2025 06:00am Hisar (Hisar)
हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत की टीम ने आज प्रातः 6:00 बजे हिसार के सेक्टर 14 मकान नंबर 3358 डॉक्टर प्रवीण बंसल पत्रिका प्रमुख हिमालय परिवार के निजी आवास पर बैठक की गई जिसमें 30वीं सिंधु दर्शन यात्रा वर्ष 2026 में होने जा रहा प्रथम सिंधु कुंभ को लेकर पंजीकरण हेतु पत्रक एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म देकर विस्तार से चर्चा की गई और लोगों को प्रेरित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा होने जा रहे प्रथम सिंधु कुंभ के यज्ञ में पहुंचकर राष्ट्रभक्ति के इस मिशन में आहुति डालें|
हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत की तीसरी बैठक 4 अक्टूबर 2025 को भिवानी में महाराज सुरेंद्र गिरी भारत माता मंदिर में हिमालय परिवार की उपाध्यक्ष डॉ सविता गॉड के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें 30वीं सिंधु दर्शन यात्रा वर्ष 2026 में होने जा रहे प्रथम सिंधु कुंभ का आयोजन लेह लद्दाख में होने जा रहा है यात्रा का निमंत्रण दिया गया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ|श्री एमपी गोयल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत के संगठन मंत्री सत्य प्रकाश गौतम कार्यक्रम के संयोजक के नेतृत्व में बैठक की गई| जिसमें हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रांत लीगल प्रमुख श्री अजय शर्मा एडवोकेट, राज हिंदू, और सुमित वर्मा, राकेश चौहान उपस्थित रहे|
October 4, 2025 03:00pm Charkhi Dadri
हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत की टीम चरखी दादरी के स्टेट वेयरहाउस डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बलवंत सिंह यादव के निजी आवास पर 30वीं सिंधु दर्शन यात्रा वर्ष 2026 में होने जा रहे प्रथम सिंधु कुंभ के रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क किया. उन्होंने बताया माननीय इंद्रेश कुमार जी हमारे जय हिंद सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल चरखी दादरी में उनका पदार्पण हो चुका है यह सुनकर उन्हें काफी खुशी हुई और इसके लिए उन्होंने कहा सिंधु कुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस देशभक्ति के मिशन के साथ जोड़ूंगा| श्री एमपी गोयल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत के संगठन मंत्री सत्य प्रकाश गौतम कार्यक्रम के संयोजक के नेतृत्व में बैठक की गई| जिसमें हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रांत लीगल प्रमुख श्री अजय शर्मा एडवोकेट, राज हिंदू, और सुमित वर्मा, राकेश चौहान उपस्थित रहे|
October 4, 2025 05:00pm Kosli (Jhajjar)
4 अक्टूबर 2025 को हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत की प्रथम बैठक कोसली झज्जर में श्री जी डी गर्ग के प्रतिष्ठान पर 30वीं सिंधु दर्शन यात्रा वर्ष 2026 में होने जा रहे प्रथम सिंधु कुंभ के पंजीकरण एवं हरियाणा प्रदेश में संगठन के विस्तार हेतु श्री एमपी गोयल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत के संगठन मंत्री सत्य प्रकाश गौतम कार्यक्रम के संयोजक के नेतृत्व में बैठक की गई| जिसमें हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रांत लीगल प्रमुख श्री अजय शर्मा एडवोकेट, राज हिंदू, और सुमित वर्मा, राकेश चौहान उपस्थित रहे|
October 5, 2025 07:00am Hisar (Hisar)
13वीं मासिक पदयात्रा लक्ष्मी जी की यात्रा लाल बहादुर शास्त्री चौक हिसार से अग्रोहा शक्तिपीठ के लिए हर महीने के प्रथम रविवार को जाती है| यात्रा के दौरान हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत की गर्वनिंग बॉडी द्वारा 30वीं सिंधु दर्शन यात्रा वर्ष 2026 में होने जा रहे प्रथम सिंधु कुंभ के लिए पंजीकरण हेतु एवं संगठन का विस्तार करने हेतु बैठकर की गई जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री एमपी गोयल,प्रान्त अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रांत महामंत्री सत्य प्रकाश गौतम,प्रांत लीगल प्रमुख श्री अजय शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे|
October 5, 2025 07:00am Hisar (Hisar)
लाल बहादुर शास्त्री चौक से पदयात्रा-XIII का आरम्भ होती हुई|
October 5, 2025 07:30am Hisar (Hisar)
हिसार से अग्रोहा पदयात्रा के दौरान लाल बहादुर शास्त्री चौक पर सभी श्रदालुओ को संबोदित करते हुए सत्य प्रकाश गौतम जी|
October 5, 2025 10:30am Hisar (Hisar)
पदयात्रा में शामिल हुए बच्चों की टीम का उत्साहित दृश्य|
October 5, 2025 10:30am Dhandhoor (Hisar)
13वी मासिक पदयात्रा धन्ढूर गाँव से युवाओ और बच्चों की टीम के साथ जाती हुई|